
धमाका शेम शेम: रविवार की सुबह एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जिसने झकझोर कर रख दिया। दरअसल एक नीले रंग का ट्रेक्टर फोरलेन सतनवाड़ा से काकर की तरफ एक काले रंग के गोवंश को घसीटते हुए ले जाता नजर आया
शिवपुरी। जिले में सड़कों से गौ वंश हटाने का कोई नाम नहीं ले रहा। अकेले कोलारस में गो शाला शुरू हुई हैं लेकिन कमलनाथ सरकार में प्रति गौ शाला तीस लाख में बनाई गईं गो शाला खंडहर हो रही हैं या फिर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रही हैं। इधर फोरलेन, स्टेट हाईवे और नगर, ग्राम से होकर गुजरी सड़कों पर गौ वंश दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इतना भी दर्द सहने के लायक नहीं हैं लेकिन उसी बीच कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आती हैं की दिल देहल जाता हैं। रविवार की सुबह भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जिसने झकझोर कर रख दिया। दरअसल एक नीले रंग का ट्रेक्टर जो कि फोरलेन सतनवाड़ा से काकर की तरफ एक काले रंग के गोवंश को घसीटते हुए ले जाता नजर आया। ठीक उसी समय बजरंग दल और गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व पदाधिकारी मनोज शर्मा का इसी दिशा से गुजरना हुआ तो उन्होंने इसे केमरे में प्रमाण के तोर पर कैद किया। साथ ही सुबह सात बजे के इस दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। साथ ही जब ट्रेक्टर वाले की क्लास ली तो उसने बताया की वह तो कर्मचारी हैं उसे फोरलेन वालों ने ऐसा करने को बोला हैं, लेकिन फोरलेन वालों से हाल ही कोई संपर्क नहीं हो सका। बजरंगी ने उसकी फटकार लगाई और जिला कलेक्टर से मांग की हैं की जिले की सड़कों के गौ वंश को समय रहते गो शालाओं में पहुंचवाए। आप देखिए ये शर्मनाक वीडियो।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें