शिवपुरी। रंग इवेंट द्वारा आयोजित दीवाली म्यूजिक फेस्टिवल 2022 नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में डीजे म्यूजिक, टॉमरोलैंड एवं सनबर्न की तर्ज पर लाइव डीजे एवं डांस आदि कार्यकम होगा। सुप्रसिद्ध डीजे एमिली विल्सन एवं डी जे करन कार्यक्रम का संचालन एंकर आशिता करेंगी। रंग इवेंट द्वारा इस तरह का आयोजन शहर में पहले भी किया जाता रहा है जिसे युवाओं द्वारा खासा पसंद किया जाता हैं।शिवपुरी शहर के लिए कुछ नया करने का जुनून लेकर रंग इवेंट की टीम एक बार फिर तैयार है। रंग इवेंट के संचालक राहुल शिवहरे और उनकी टीम ने सभी युवाओं से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनायें जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा और हम आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहेगे। पूर्व में भी रंग इवेंट, नक्षत्र गार्डन के साथ मिलकर यह आयोजन कर चुका है। रंग इवेंट टीम के मुख्य सदस्य एवं कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अर्पित जैमिनी काका, अभिजीत सेंगर, दिव्यांश अग्रवाल, रवि प्रताप सिंह चौहान, हर्ष चतुर्वेदी, यशस्वी चौकसे, अंशुल सोनी, सिद्धार्थ धाकड़, अनुज शर्मा, विवेक उपाध्याय, शुभम श्रीवास्तव, प्रांजल शर्मा, देव शर्मा, दिव्य प्रताप तोमर, पीयूष शर्मा आदि की मेहनत से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शिवपुरी की युवा पीढ़ी काफी उत्साहित है एवं सोशल मीडिया इंस्टाग्राम ,फेसबुक व्हाट्सएप्प आदि से उक्त कार्यक्रम चर्चा में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें