शिवपुरी। कई बार आपने सुना होगा कोई पैसे वाला तो होता है लेकिन दिलदार नहीं होता, लेकिन आज हम शिवपुरी के जिस सेठ से आपका परिचय करवा रहे हैं वे वास्तव में दिलदार हैं और पेट्रोल पंप के साथ कई बिजनेस के मालिक हैं। उनका नाम है पंकज जैन पुत्र मुकेश जैन। इन्हे रक्तदान का जुनून है। लोगों की जान के लिए रक्त आवश्यक है ये जानने वाले पंकज ने रविवार को आवश्यकता पर जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया। इस तरह पंकज अब तक 32 बार रक्तदान कर चुके हैं। तो आप क्या बोलेंगे यही न कि ये हुए न वास्तव में सेठ, खाली पीली नाम वाले सेठ जी नहीं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से पंकज जी को इसके लिए बहुत बहुत बधाई। बता दें की युवा रक्त दाताओं के प्रेरणा स्त्रोत श्री पंकज जैन, भारत विकास परिषद व मंगलम ब्लड ग्रुप के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। आज उन्होंने इस वर्ष का चौथा रक्तदान किया है। भारत विकास परिषद परिवार बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें