Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: अमित शाह ने ग्वालियर में 450 करोड़ के एयर टर्मिनल का शिलान्यास कर कहा, अब फिर से चुनाव आने वाले हैं, गलती मत करना, पीएम मोदी पर भरोसा रखना

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। ग्वालियर में 450 करोड़ रुपए से बनने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का गृह मंत्री अमित शाह ने मेला ग्राउंड में रविवार को शिलान्यास किया। सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले एयर टर्मिनल का शिलान्यास करते हुए शाह ने मंत्रोचार के साथ हवन कुंड में आहुति दी। 
शाह ने किया संबोधित
अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वायपेयी ने ग्वालियर की धरती को अपनी कर्मभूमि बनाया और प्रधानमंत्री बने। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का शिलान्यास हम सबने मिलकर किया है। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी। वह जल्द ही मूर्त रूप लेना वाला है। पीएम मोदी जी के दृढ़ संकल्प के चलते ही कश्मीर से धारा 370 हटाई जा सकी। शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वो सब काम हुए जो कभी नहीं थे। शाह ने कहा कि देश के गरीब को मुफ्त राशन और आवास देने का काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। अमित शाह ने कहा कि अब फिर से चुनाव आने वाले है। गलती मत करना, पीएम मोदी पर भरोसा रखना। शाह ने सिंधिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी के प्रयास से भव्य एयरपोर्ट की योजना जमीन पर उतरने जा रही है। शाह ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम लिखेगा। अमित शाह ने कहा कि लगता है शिवराज जी ने कोई यज्ञ किया है, मध्यप्रदेश रोज सुर्खियों में रहता है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक की सौगात दी। पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति की बजाय सबका सम्मान किया। अमित शाह ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां थोड़े समय के लिए कमलनाथ की सरकार आई थी, उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दी थी, शिवराज जी फिर से सीएम बने तो फिर से सभी योजनाएं पटरी पर ला दी। प्रधानमंत्री ने नल से जल योजना शुरू की थी, उसे भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। लेकिन शिवराज सिंह सरकार ने उसे फिर से शुरू किया। 
1400 यात्री एक साथ 
बता दें कि एयर टर्मिनल की नई बिल्डिंग की क्षमता 1400 यात्रियों की होगी। अभी वर्तमान में एयरपोर्ट की क्षमता सिर्फ 200 यात्रियों की है। यहां हवाई पट्टी पर एयरबस व बड़ी फ्लाइट आसानी से लैंड व टेकऑफ कर सकेंगी। इसके लिए एयरबेस की जरुरत नहीं पड़ेगी। नए एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण से यहां एक साथ 13 विमान पार्क हो सकेंगे। एप्रन एरिया में विमान आने व जाने के लिए दो अलग-अलग रास्ते होंगे। बता दें की 1971 में पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया ने एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। इसके बाद अब उसका विस्तार हो रहा हैं। नया एयरपोर्ट टर्मिनल 172.6 एकड़ में एक साल में बनकर में तैयार होगा।
इस दौरान आयोजित हितग्राही सम्मेलन एवम सभा में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित कई मंत्री मौजूद रहे। 
जयविलास में किया गैलरी का उद्घाटन
ग्वालियर जयविलास पैलेस स्थित संग्रहालय घूमने आने वालों को अब सिंधिया राजघराने की विरासत की भव्यता के साथ मराठा इतिहास और मराठा वीर नायकों की शौर्य गाथा को जानने का मौका मिलेगा। जयविलास पैलेस में मराठा इतिहास पर पूरी एक गैलरी बनाई गई है। इस गैलरी में मराठाओं के पानीपत युद्ध से लेकर वर्तमान समय तक के वीर नायक जिनमें पेशवा, शिवाजी व अन्य राजाओं की शौर्य गाथा उनके युद्ध कौशल की झलकियों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी होगी। अमित शाह ने इसका उद्घाटन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129