ग्वालियर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्तूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। आप इस दौरान
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट उनकी दादी के नाम पर बनने जा रहे राजमाता विजया राजे सिंधिया विमानतल का शिलान्यास करेंगे। 500 करोड़ रुपए की लागत से होने जा रहे विमानतल के विस्तार के बाद ग्वालियर का नाम देश के बड़े विमान तल वाले नगरों में जुड़ जाएगा। द ग्रेट सिंधिया ने कहा की रविवार का दिन खास होगा जब उनकी दादी के नाम पर ग्वालियर की विरासत व क्षेत्र की सांस्कृतिक विशेषताओं को समेटते हुए विमानतल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के विस्तार के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का शनिवार को जायजा लिया और बताया की कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया सहित प्रदेश के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता व सांसद मोजूद रहेंगे।
एयर टर्मिनल वैभव और संस्कृति का अनूठा संगम होगा
द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि रविवार को ग्वालियर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। यह एयर टर्मिनल वैभव और संस्कृति का अनूठा संगम होगा। शिलान्यास के बाद ग्वालियर नई ऊंचाइयां छुएगा। किसी भी शहर के विकास में नागर विमानन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे रोजगार के कई गुना अवसर बढ़ेंगे। साथ ही आर्थिक रूप से विकास होगा। देश में ग्वालियर एक नए रूप में सबके सामने आएगा।
गैलरी का भी होगा शुभारंभ
द ग्रेट सिंधिया ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करने के बाद जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय में मराठा इतिहास पर आधारित एक गैलरी का भी शुभारंभ करेंगे। मराठाओं के शौर्य पराक्रम उनकी राष्ट्रवादी सोच और बलिदान के बारे में यह गैलरी अपने आप में अनूठी एवं इतिहास का दर्शन कराने वाली होगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापार मेला परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें।
कांग्रेस ने 67 साल में बनाए सिर्फ 74 एयरपोर्ट
बिना नाम लिए कांग्रेस पर किया हमला केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्पष्ट संकेत है कि ग्वालियर क्षमतावान है। ग्वालियर 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विमानतल के विस्तार का शिलान्यास कर नई इबादत लिखेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगैर नाम लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजादी के बाद 67 सालों में कुल 74 एयरपोर्ट बनाए गए थे, लेकिन मोदी सरकार में पिछले 8 साल में 67 नए एयरपोर्ट बनाए गए और भविष्य में 210 एयरपोर्ट का प्रस्ताव हैं।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। रविवार की सुबह आप दिल्ली से गतिमान से ग्वालियर आयेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें