यूपी। 'आज चारों मरेंगे', फेसबुक लाइव पर बोलते हुए 230 की रफ्तार में दौड़ाई BMW, चारों की मौत। दरअसल यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम को सड़क हादसे में मारे गए डॉ. आनंद कुमार निवासी डेहरी जिला रोहतास की मौत के बाद सामने आए एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा डाले हैं। आनंद कुमार के साथ उनके तीन दोस्त भी बीएमडब्लू कार में सवार थे। ये कार तेज रफ्तार का शिकार हुई। जिस वक्त हादसा हुआ बीएमडब्ल्यू की स्पीड 230 थी। कार ड्राइविंग को फेसबुक पर लाइव कर सड़क पर स्पीड में दौड़ाया जा रहा था। दीपक कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो शुरू किया। इसमें कार की स्पीड पहले 100 के नीचे दिख रही है। फिर गाड़ी चला रहे शख्स को स्पीड तेज कर 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक दौड़ाने के लिए कहा जा रहा है। वह स्पीड बढ़ाता है और 230 तक पहुंचा देता है। इसके कुछ देर बाद ही उनकी कार कंटेनर से भिड़ कर चकनाचूर हो जाती है। घटना स्थल पर ही चारों की मौत हो जाती है। इसके ठीक पहले सुनाई देता है चारों मरेंगे..फिर खामोशी।ये कहते हुए हवाई जहाज की तर्ज पर दोडाई फेसबुक लाइव आकर कार
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के पास हुए इस सड़क हादसे के वक्त BMW की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे थी। दरअसल, इसमें सवार चारों युवक फेसबुक पर लाइव थे। कैमरा स्पीडोमीटर पर फोकस है। एक युवक कह रहा है- चारों मरेंगे। तभी कार कंटेनर से भिड़ जाती है। हादसे में BMW में सवार चारों युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चारों लोग और BMW का इंजन दूर जा गिरे। एक युवक का सिर और हाथ करीब 20-30 मीटर दूर मिला। कार के परखच्चे उड़ गए। इसके टुकड़े बोरियों में भरकर ले जाए गए।
सवा करोड़ रुपए की BMW का कांटा बढ़ते-बढ़ते 230 पर जा पहुंचा। फेसबुक का पूरा वीडियो एक्सीडेंट तक तो नहीं पहुंचता, लेकिन यह दुर्घटना किस रफ्तार पर हुई होगी इसका अहसास हो जाता है। सुनिए क्या बातचीत हुई.....
स्पीड आ रहा है न...130...200 पार करेगा....स्पीड में 300 पहुंचा देगा....सीट बेल्ट लगा लीजिए....(रोड) सीधा है...अब यहीं से मार...स्पीड आ रहा है न (कैमरा में)....170...200...रिकार्ड कीजिए। जी...आ रहा है...206...300 मार...300 मार...कम से कम 290 होना चाहिए....जितना (गाली) सकते हो करो....सीधा है (रास्ता)...(गाली) 50 हजार रुपया इसलिए ही लगाए हैं कि स्पीड भी न दे....चल...फुल स्पीड में...ब्रेक मत करना.ब्रेक मत करना...चल...चल...छोड़ मत (एक्सीलरेटर)...छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं....। इसके बाद लंबी खामोशी।
कार में बिहार के रोहतास निवासी डॉ. आनंद कुमार, उनके चचेरे बहनोई झारखंड निवासी इंजीनियर दीपक आनंद, दोस्त अखिलेश सिंह और भोला कुशवाहा थे। कार भोला चला रहे थे। बताया जा रहा है कि नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में कार्यरत डॉ आनंद प्रकाश अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर अपने एक रिश्तेदार व दो दोस्तों के साथ दिल्ली जा रहे थे। आजमगढ़ और सुल्तानपुर के समीप एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से बीएमडब्ल्यू कार की भीषण टक्कर हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
एकाकी थी सड़क, हेवी ट्रक थे वेन
हादसे में तेज रफ्तार की वजह के साथ बताया जा रहा हैं की हादसे वाली जगह पर सड़क डेमेज होने की वजह से ट्रैफिक एक ही लेन से चल रहा था। ट्रकों को वेन किया था लेकिन अचानक सामने आए कंटेनर से जब तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू टकराई को उसके चिथड़े उड़ गए। कंटेनर में सवार लोग भाग निकले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें