करैरा। शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा में आज दिनांक 15.10.2022 को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवम एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल.एस. बंसल द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र/छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने से संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कोली एवं निर्वाचन शाखा तहसील करैरा से आये योगेश कुशवाह द्वारा छात्र/छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया एवं लगने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. मलकीत सिंह, डॉ. दिलीप सिंह तोमर, डॉ. सूर्यान्शु चौधरी, डॉ. पियूष जैन, डॉ. देवेन्द्र कदम एवं नीरज कुशवाह के अलावा लगभग 100 से अधिक छात्र/छात्राऐं भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें