करैरा। नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा में आज दिनांक 15.10.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हिन्दी विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष श्री जसवंत जाटव जी, विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष करैरा एवं श्री रामस्वरूप रावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल.एस. बंसल द्वारा की गई। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हिन्दी विमर्श संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति एवं हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जसवंत जाटव जी द्वारा अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति एवं हिन्दी के महत्व को स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के विजन को स्पष्ट किया एवं बताया कि नई शिक्षा नीति एवं हिन्दी माध्यम से अध्ययन देश के नये भविष्य का निर्माण करने में सहायक होगा।
विशिष्ट अतिथि श्री हेमन्त शर्मा जी द्वारा भी अपने उद्बोधन में हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवेन्द्र कुमार कोली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. मलकीत सिंह, डॉ. दिलीप तोमर, डॉ देवेन्द्र कदम, डॉ. पियूष जैन, डॉ. सूर्यान्शु चौधरी, श्री अक्षित श्रीवास्तव एवं श्री नीरज कुशवाह तथा लगभग 100 से अधिक छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें