कल था ये कार्यक्रम
दरअसल प्रभारी मंत्री सिसोदिया त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सचिव रोजगार सहायक की बैठक लेने 14 अक्तूबर को जिले में आए थे। बदरवास, शिवपुरी के साथ कोलारस में प्रभारी मंत्री ने जब आयोजित बैठक में भाग लिया तभी सरपंच ने कई आरोप लगाए। एक ने कहा की अधिकारियों को थेला भरकर रुपया देते हैं फिर भी सुनवाई नहीं होती। 2 बजे की जगह 5 बजे बैठक में आए मंत्री सिसोदिया ने कोलारस की सभी 68 पंचायतों के सरपंचों को जनपद पंचायत सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर के माध्यम से आमंत्रण भिजवाया था इसके बावजूद पंचायतों के सरपंच उनके द्वारा आयोजित की गई बैठक में नहीं आए जिस पर मंत्री ने जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर की क्लास ले डाली। तब सीईओ गुर्जर ने कहा कि महिला सरपंचों की संख्या अधिक है इसलिए आज उपस्थिति कम है। इस पर मंत्री ने कहा कि उनके प्रतिनिधियों को तो आना चाहिए था। मंत्री ने कहा की सीईओ तो सस्पेंड होगा लेकिन कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि सीईओ को आज विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने बचा लिया। पहले यह बैठक जनपद पंचायत प्रांगण में रखी गई थी फिर इसकी जगह बदल कर का स्नेही बिहारी गार्डन में रखी गई। बैठक में पंचायत मंत्री सिसोदिया ने स्वीकार किया की पंचायतों में भ्रष्टाचार है। बैठक में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने उद्बोधन से पहले जब महाराजा सिंधिया जिंदाबाद, संजू भैया जिंदाबाद के नारे लगाए तो वह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना था। बैठक में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह आदि मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें