शिवपुरी। शिवपुरी में यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत की मध्यप्रदेश यूनिट द्वारा जिला चिकित्सालय में आज मरीजों एवं अटेंडरो को किए फल एवं बिस्किट आदि वितरित किए जो ईद मिलाद उन्नवी के मुबारिक महीने में प्यारे नवी मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में गरीबों एवम् मरीजों सहित अटेंडरों को फल एवम् सलफहार आदि वितरित कर मोहम्मद साहब के द्वारा दिए गए समाज सेवा के कार्यों को पूरा करने का एक प्रयास भर है। और यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल प्रत्येक माह में समय समय पर जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। जैसे कोरोना काल में मध्यप्रदेश टीम द्वारा गरीबों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर, राशन एवं भोजन की सुविधा मोहिया कराई, इसी सिलसिले में आज पुनः यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत की।
मध्यप्रदेश यूनिट द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं अटेंडरो को किए फल एवं बिस्किट वितरित किए। उक्त कार्यक्रम में डॉ. आरके चौधरी (सिविल सर्जन) डॉ साकेत सक्सेना (उप प्रबन्धक जिला चिकित्सालय शिवपुरी ) डॉ. एसके पिप्पल, डॉ. अर्पित बंसल, डॉ. दिनेश अग्रवाल, जावेद अली (बाबू), सोहिव खान (वेंडर 108), मोहम्मद दारा खान (प्रदेश अध्यक्ष), श्रीमती वंदना शर्मा (महिला प्रदेश अध्यक्ष), हाजी अताउर्र रहमान (प्रदेश उपाध्यक्ष), शैलेंद्र त्रिपाठी (प्रदेश उपाध्यक्ष), शाहिद खान (प्रदेश सचिव), अस्पाक हुसैन (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अरशद अली (राष्ट्रीय सदस्य), शुहेल खान (प्रदेश संगठन मंत्री), तारिक शिद्धिकी (जिला अध्यक्ष), उमर खान ( प्रदेश संगठन मंत्री), इमरान खान (जिला सचिव), सौकिन अहमद (प्रदेश सह सचिव), यूसुफ खां ( जिला मीडिया प्रभारी), मोनू नामदेव (प्रदेश महा सचिव) ब्रजेश उपाध्याय, इम्तियाज आदि उपाथित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें