Responsive Ad Slot

धमाका ग्रेट: ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे: दो सौ बच्चो ने साबुन से हाथ धोने का तरीका सीखा

शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
अपने हाथ साबुन से कम से कम 30 से 40 सेकंड तक अवश्य धोना चाहिए: राशि मौर्य छात्रा 
शिवपुरी। आज यानी 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वाश डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हाथों को स्वच्छ रखकर विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचना है. कोरोना काल में हाथ धोने को लेकर लोगों को काफी जागरुक किया गया. बच्चों में सबसे अधिक संक्रमण अस्वच्छ हाथों से ही फैलता है. स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है. अधिसंख्य बीमारियों का संक्रमण हमारे हाथों द्वारा फैलता है. इसलिए हाथों की स्वच्छता के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है. अधिक जानकारी देते हुए रवि गोयल ने कहा की ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर लोगों को अपने हाथ साबुन से धोने की आदतों में सुधार करने और उन्हें जागरूक करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रचार अभियान  शक्ति शाली महिला संगठन, जिला प्रशासन एवम ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन द्वारा  संयुक्त रूप से शासकीय फतेपुर स्कूल में दो सैकड़ा बच्चो के साथ हाथ धुलाई प्रोग्राम आयोजित किया जिसमे की स्कूल की छात्राओं द्वारा हाथ धुलाई को सुमन कुमारी तकनीक से राशि मौर्य ने प्रैक्टिकल करके समझाया उन्होंने कहा की हाथ धोना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर हाथों को न धोया जाए या ठीक तरह से न धोया जाए, तो व्यक्ति किसी वायरस या बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकता है. इसके कारण हम बीमार हो सकते हैं. इसलिए अगर हाथों को साफ करके धोया जाए, तो हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं. स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा की अच्छी तरह साबुन से हाथ धोना अगर हम अपनी रूटीन में शामिल कर लें तो इससे कोरोना वायरस के अलावा पेट में कीड़े होना, हेपेटाइटिस ए, फूड प्वॉयजनिंग, हाथ, मुंह और पैरों से जुड़ी बीमरियां और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां होने से रोका जा सकता है. छात्रा सोनिया नामदेव ने कहा की हम अक्सर हाथ धोने में भूल कर जाते हैं. कुछ खास समय को ध्यान में रख लें तो कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. हैंड वाशिंग कब-कब करनी चाहिए इसकी जानकारी हर किसी को होनी ही चाहिए. रोशनी ने कहा की शौच करने के बाद हैंड वाशिंग जरूर करें. खाना बनाने से पहले और खाना खाने से पहले हाथ धोना जरूरी है. सलोनी ने कहा की छींकने, खांसने और शरीर में कहीं भी खुजली करने के बाद हैंड वाश जरूर करें. राहुल कुशवाहा ने कहा की पालतू जानवरों को छूने के बाद हाथों की सफाई जरूर करें. ध्रुव ने कहा की कचरा साफ करने के बाद हाथ धोना चाहिए. रिहान खान ने कहा की इंफेक्शन के शिकार या बीमार इंसान को छूने से पहले और बाद में हैंड वाशिंग जरूरी होती है.
शिक्षक शक्ति स्वरूप ने कहा की हाथ धोने का बेस्ट तरीका सबसे साफ पानी से हाथों को गीला कर लें. इसके बाद साबुन या लिक्विड सोप लेकर करीब 30 से 40 सेकेंड हाथों को रगड़ें और झाग बनाएं.साबुन को उंगलियों के बीच में, हाथ के पीछे, नाखूनों के पास, कलाई, अंगूठों, उंगलियों की टिप पर भी रब करना ना भूलें.इसके बाद हाथों को साफ चलते पानी से धोकर तौलिये की मदद से सुखा लें।इसमें सबसे सरल तरीका हुआ सुमन कुमारी तकनीक का जिसको स्कूल की छात्राओं ने सबको करके सिखाया। प्रोग्राम के अंत में सभी छात्रों को बिस्किट्स वितरित किए। प्रोग्राम में स्कूल का पूरा स्टाफ , शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम के साथ दो सैकड़ा बच्चो ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129