शिवपुरी। "भैया जब तक आप अपना वनवास पूरा करके वापस नहीं आएंगे मैं आपके खड़ाऊ को सिंहासन पर रखकर ही राज्य की बागडोर संभाल लूंगा" उक्त डायलॉग जब भरत बने रव्या पाराशर ने मंच पर श्री रामचंद्र जी के छोटे भ्राता भरत की आकर्षक ड्रेस पहनकर आत्मविश्वास के साथ बोला तो मौजूद सभी स्टाफ व बच्चों ने जोरदार तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया ।जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल में खुशियों के त्यौहार दीपावली को दीप महोत्सव के रूप में पूरे उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें जहां प्राइमरी के विद्यार्थियों पार्थ , नित्यश्री ,हार्दिक, भाग्येश, सुयश,रुद्र शुभ शर्मा कथांश आदि ने रोलप्ले के अंतर्गत राम ,भरत हनुमान व सीता जी की वेशभूषा पहनकर उनके संवाद बोलकर शानदार प्रस्तुतियां दी वहीं सीनियर ग्रुप के विद्यार्थियों में ऋषिका, तनीषा, याशिका ,दृष्टि पलक, काव्या ,उदिता सिमरनजीत ,अंशिका आदि ने दिवाली आधारित संगीत पर प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कार्ड मेकिंग कंपटीशन में नबीया, नमन ,यीशु ,इनाया , मुद्दासिरा, यश ,हैदर ऋषि ,मोहिनी ने भाग लिया वहीं दीया डेकोरेशन ,कॉर्नर डेकोरेशन में रितिशा, अयांश , आरब ,रिया ,मन ,इशिका ,तनीषा सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनके अलावा फायर लेस क्रेकर, रंगोली कॉन्पिटिशन भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम संचालन में डॉक्टर अपेक्षा शर्मा एवं को ऑर्डिनेटर के रूप में रश्मि बादल और अनुष्का ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में दून पब्लिक स्कूल के समस्त बच्चों व स्टाफ को स्कूल की डायरेक्टर डॉ खुशी खान, डॉक्टर संजय शर्मा रेडिएंट ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद खान ने हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाने की शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें