दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दीपावली पुलिसकर्मियों के परिजनों के बीच मनाई। दीप ज्योति पर्व पर दतिया पुलिस लाइन पहुँच कर पुलिस परिवार को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बच्चों को मिठाई बाँटी और उनके साथ आतिशबाजी चलाई। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पुलिस के जवान 24 घंटे सातों दिन ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। सभी त्यौहारों में वे आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। कर्त्तव्य के प्रति उनकी समर्पण भावना को दृष्टिगत रखते हुए मैं उनके परिवारों के साथ दीपावली मनाने आया हूँ। पुलिस परिवार के सदस्यों ने दीपावली पर गृह मंत्री को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की और उनका आत्मीय स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें