शिवपुरी। जिले के दौरे पर शुक्रवार को आए मंत्री तुलसी सिलावट सेसई के दिग्गज नेता और सिंधिया परिवार के निक्टस्थ मांगीलाल शर्मा के घर खुद स्कूटी चलाकर जा पहुंचे। पीछे मांगीलाल को बिठाया और उन्हीं के घर जा पहुंचे। शर्मा ने उनका स्वागत किया फिर मंत्री आगे रवाना हो गए। इतना तो कई बार देखा सुना जाता रहा है लेकिन खास बात ये है की मंत्री तुलसी बेहद बिजी थे। इसी बीच जब मांगीलाल ने उनसे घर चलने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा अगली बार फिर आऊंगा। लेकिन जैसे ही पास में मोजूद जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने मंत्री से कहा कि यह कार्यकर्ता हमारे नेता कैलाशवासी माधवराव सिंधिया के समय से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और इनकी सिंधिया परिवार में गहरी निष्ठा है। बस इतना सुनते ही मंत्री सिलावट कार से उतरकर पास में खड़ी स्कूटी पर जा पहुंचे। पीछे मांगीलाल को बिठाया और खुद स्कूटी चलाकर कार्यकर्ता के घर जा पहुंचे जहां उनका शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। बता दें की इससे दो बात साफ हुई। मांगीलाल की निष्ठा जो आज भी कायम हैं लेकिन मंत्री तुलसी सिलावट की सिंधिया राजघराने के लिए अगाध निष्ठा जो कभी पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा में देखने मिला करती थी। एक आवाज पर आधिरत को कालूखेड़ा भी सिंधिया परिवार के लिए उठकर चल पड़ते थे। खेर मंत्री सिलावट की इस अगाध निष्ठा को देखकर लोग बोले वाह।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें