
नगर के सहीसपुरा इलाके से जय मां काली का भव्य चल समारोह निकाला गया
शिवपुरी। नगर के सहीसपुरा इलाके से जय मां काली का भव्य चल समारोह निकाला गया। जो रामजीवन गोयल स्कूल से होते हुए कमलागंज माधव चोक होते हुए, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर, मेला ग्राउंड होते हुए निकला। बाद में गौरी गणेश कुंड में मां काली देवी की प्रतिमा विसर्जित की गई। इस मौके पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा मोजूद थीं। यह आयोजन नगर में सकल खटीक समाज शिवपुरी की ओर से किया गया। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। आयोजक मदन सेजवार पार्षद, गोपाल सेजवार, विष्णु भदकारिया, जेडी तरेटिया, जसवंत सिंह भदकारिया, नरेश आदि ने सभी धर्मप्रेमिजनों से भव्य चल समारोह में शामिल पर लोगों और सहयोग के प्रति एसपी राजेश चंदेल का धन्यवाद दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें