शिवपुरी। नगर के टेकरी स्थित आभूषण विक्रेता चंद्रकुमार सोनी पुत्र श्रीरामसेवक सोनी शिवपुरी को अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा (रजि ) का जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चंद्रकुमार की नियुक्ति अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा (रजि ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर वर्मा की संस्तुति से प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार वर्मा (अन्नी ) पोरसा वालो के निर्देशानुसार की गई। प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा चंद्रमोहन वर्मा (गोरमी) ने कहा कि आशा है कि आपकी इस नियुक्ति से जिले में समाज एवम संगठन को और भी मजबूती मिलेगी। इधर चंद्रकुमार सोनी ने कहा कि मुझे जो शिवपुरी जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया हैं उसके प्रति वरिष्ठ जनों का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें