कूनो। छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में चीतों की रिहाई की राह में UAS आ गया हैं। इसलिए तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 17 अक्तूबर को बड़े बाड़े में नहीं छोड़ा जाएगा। ये चीते छोटे बाड़े में करीब 15 दिन और कोरनटाईन रहेंगे। चीता प्रोजेक्ट वाली प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी में वन्यजीव चिकित्सा विशेषज्ञ एड्रियन टॉर्डिफ ने बताया कि सभी चीते स्वस्थ हैं। उनकी धमाचोकडी देखकर लगता है कि कूनो उन्हे भा गया है। कूनो नेशनल पार्क में आए 8 चीतों को एक महीना होने को है। इनका कोरनटाईन पीरियड 17 अक्टूबर को पूरा हो रहा हैं। लेकिन इन्हें अभी बड़े बाड़े में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। इसका कारण एक वैज्ञानिक का छुट्टी पर होना है। वैज्ञानिक प्रो. वाईवी झाला यूएसए गए हुए हैं, उनके वापस आने पर निर्णय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें