जिसमें नगर परिषद नरवर, तहसीलदार एवं लोड़ी माता ट्रस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विशाल चौरसिया, देवेंद्र शर्मा, पवन सिंह बैश, सलमान पठान, दीपक खटीक, साबिर पठान, नरोत्तम, विकास भार्गव (भोला), विपिन शर्मा, निजी स्कूल के संचालक श्री धीरज गुप्ता जी भी शामिल रहै। इन सभी का जमीन स्तर पर बेहद सराहनीय कार्य रहा। इन सभी ने कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक पूरी रूपरेखा तैयार की और उसे सफलतापूर्वक संचालित किया।
कार्यक्रम की शोभा आईटीबीपी के करेरा से आए हुए लगभग 80 जवानो ने बढ़ाई, जिले से DATC अरविंद तोमर, सौरभ गौड, स्कूल के छात्र छात्राओं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन श्री चौदह महादेव मंदिर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल की उपस्थिति में हुआ। यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा जिसमें छात्रों को किले पर एडवेंचर गतिविधियां कराई गई , जवानों द्वारा पसर देवी मां मंदिर पर भजन गाए गए एवं नरवर की ऐतिहासिक विरासत को काफी करीबी से समझा। समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां पर्यटन को बढ़ाने में विशेष बल प्रदान करेंगी इसकी उम्मीद जाहिर की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें