
धमाका बड़ी खबर: बीच शहर में बेकाबू डस्टर, जा घुसी रजिस्ट्री वाले अशोक अग्रवाल की दुकान में, धमाका हुआ, टूट गई शटर, डस्टर का जबड़ा टूटा
शिवपुरी। नगर के कोर्ट रोड उद्योग केंद्र के सामने बीती रात एक बेकाबू डस्टर ने दुकान की शटर निपटा डाली। खुद डस्टर कार का जबड़ा भी निपट गया। बताया जा रहा हैं की तेज रफ्तार डस्टर अचानक बे काबू हुई और रजिस्ट्री वाले अशोक अग्रवाल की दुकान में जा घुसी। गनीमत रही रात को दुकान बंद थी तो डस्टर ने दुकान की शटर तोड़कर संतोष कर लिया। किसी बड़ी जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें