
धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर अक्षय सिंह को मिली भेदभाव की शिकायत तो मौके पर गए SDM गणेश जायसवाल ने बच्चों के बीच बैठकर निपटाई समस्या
शिवपुरी। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं हिंदोस्तान हमारा....शायद ही कोई होगा जिसने प्रसिद्ध शायर मोहम्मद इकबाल के इस शेर को बचपन में न सुना हो। इसकी सीधा सा अर्थ है, भारत में सभी मिलजुलकर रहते हैं और यहां दुश्मनी, बैर का कोई स्थान नहीं, न ही कोई भेदभाव। लेकिन कभी कभी किसी जगह ऐसे हालात बन जाते हैं की प्रशासन को दखल देना पड़ता हैं। इसी तरह का एक मामला बीते रोज सतनवाड़ा के जनसेवा शिविर में कलेक्टर अक्षय सिंह के सामने आया। उन्हे किसी से जब भेदभाव की शिकायत मिली तो उन्होंने बात को गंभीरता से लिया और उतनी गभीरता से अमल करने के लिए एसडीएम गणेश जायसवाल को चुना।उन्होंने पूरी बात समझी और फिर कलेक्टर अक्षय केनिर्देश पर गांव पहुंचे। वहां के स्कूल में बच्चों के साथ स्वल्पाहार कर भाईचारे की प्रेरणा दी और बच्चों ने भी बड़े उत्साह और आनंद के साथ एक दूसरे को गले लगाया। एसडीएम जायसवाल के साथ शिक्षा अधिकारी मनोज निगम भी मौजूद रहे। एसडीएम ने बच्चों के बीच बैठकर काउंटिंग करना सिखाया और कुछ गेम भी खेले।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें