
धमाका ग्रेट: नगर के सराफा, टेकरी बाजार तीसरी आंख के हवाले, कलेक्टर अक्षय, एसपी राजेश की पहल पर लगाए गए बाजार में CCTV केमरे
शिवपुरी। नगर के व्यापारियों के लिए अच्छी और चोर, बदमाशों के लिए बुरी खबर है। खबर ये हैं की कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल की पहल पर नगर के प्रमुख बाजार टेकरी, सदर बाजार, सराफा बाजार में शनिवार से CCTV केमरे काम करने लगे हैं। कुछ देर पहले एसपी राजेश चंदेल ने इनका ओपचारिक उद्घाटन किया। ये केमरे नगर की तीन व्यवसायिक यूनिट रेडिमेड एसोसियेशन, कपड़ा एसोसियेशन और सराफा एसिसियेशन की तरफ से बाजार में ऐसे प्वाइंट पर लगवाए गए हैं जहां से पूरे बाजार की निगरानी पोलिस कंट्रोल रूम से की जा सकेगी। एसपी राजेश चंदेल ने कहा की चार कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया हैं। जो चोबीस घंटे एक्टिव रहेंगे। उन्होंने व्यापारियों की तारीफ करते हुए कहा की इससे पुलिस की ड्यूटी में मदद मिलेगी। अन्य व्यवसाइयों को भी आगे आकर केमरे लगवाने चाहिए जिससे उनके इलाके सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ सकेंगे। इससे चोरी, गड़बड़ी जेसे अपराधों में मदद मिल सकेगी। कार्यक्रम के मौके पर रेडिमेड एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गोयल, पूर्व अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, वर्तमान सचिव कुलदीप जैन, कोषाध्यक्ष रूपेश बंसल कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष राजीव निगोती, अजय सांखला, सराफा व्यवसाई संघ अध्यक्ष मनीष काका, एसडीओपी अजय भार्गव, टी आई सुनील खेमरिया, कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेंद्र सिंह आदि मोजूद रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें