भौंती। गोवर्धन पूजा से एकादशी पूजन तक अन्नकूट उत्सव मनाए जाने की परंपरा स्वरूप मंदिरों में नवधान्य बनाकर खिलाया जाता है । भौंती के बड़े बाबाजी मंदिर पर पिछले कई वर्षों से अन्नकूट उत्सव मनाया जाता है । इसमें आसपास के ग्रामों सहित हजारों भक्त प्रसाद लेकर पुण्य अर्जित करते हैं ।इस बार यह उत्सव 30 अक्टूबर रविवार को मनाया जा रहा है ।इस दिन दस हजार लगभग लोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लेंगे।मंदिर के पुजारी ने बताया बड़े बाबाजी महाराज के भक्तों द्वारा उक्त भव्य आयोजन किया जाता है ।इसमें राम भाजा ,कढ़ी ,चावल ,पूड़ी ,बाजरा की मिठाई के साथ मिष्ठान भी परोसा जाता है । समिति द्वारा बैठक व्यवस्था ,आने जाने सहित परोसने की पूर्ण व्यवस्था की गई है । ग्रामवासी इसमें तन मन धन से सहयोग करते हैं ।समिति द्वारा सभी भक्तों से व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध करते हुए कहा है कि प्रसाद समय दोपहर 3 बजे से सायं 8 बजे तक वितरण किया जावेगा सभी भक्त जन समय पर प्रसाद लेने के लिये मंदिर परिसर में सादर आमंत्रित है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें