सतना। चित्रकूट में गधा Mela लगाया गया जिसमें सबसे महंगे 'Salman' और 'Shahrukh' बिके हैं। चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन लगने वाले गधा मेले में इस वर्ष सलमान और शाहरुख नाम के गधे सबसे महंगे बिके। मेले में शाहरुख नाम का गधा 90 हजार रुपये और सलमान नाम का गधा 1 लाख रुपये में बिका। बाकी बिकने वाले गधों मे कोई 70 हजार, कोई 56 हजार तो कोई 55 और 30 हजार रुपये में बिका।
ओरंगजेब ने की थी मेले की शुरुआत
मुगल शासक औरंगजेब ने इस मेले की शुरुआत की थी। औरंगजेब ने चित्रकूट के इसी मेले से अपनी सेना के बेड़े में गधों और खच्चरों को मालिकों से बुलवाया था। इसलिए इस मेले का ऐतिहासिक महत्व है। इस मेले में 1 लाख तक के गधे बिकते हैं। व्यापारियों ने बताया कि यहां गधों की पहचान फिल्मी सितारों के नाम से होती है। बॉलीवुड सितारों का नाम देने से गधों की बिक्री बढ़ जाती है। यहां देश के सबसे अच्छी नस्ल के गधे और खच्चर बिकने को लाते हैं।
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बार्डर में स्थित मंदाकिनी के तट पर लगभग 5 एकड़ के क्षेत्र में इस बार गधा-मेला लगाया गया है। यहां करीब पांच हजार गधे बिक्री के लिए पहुंचे हैं। गधा-मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यहां गधा खच्चर के खरीददारों से ज्यादा लोगों की भीड़ देखने वालों की जुटती है। मेले में औसतन पांच हजार गधे बिकने के लिए पहुंचते हैं। यहां की व्यवस्था का जिम्मा चित्रकूट नगर पंचायत का होता है। यहां हर गधे की एंट्री फीस 3 सौ रुपए है। यहां 30 रुपये प्रति खूंटा गधे या खच्चर के बांधने के लिए दिया जाता है। जिसके बाद बोली लगाकर गधा और खच्चर की बिक्री होती है। यूपी और मध्य प्रदेश के ईंट और रेत कारोबारी गधों को बड़ी संख्या में खरीदते हैं। इस बार मेला में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,बिहार और समेत छत्तीसगढ़ से व्यापारी यहां पहुंचे हैं। वहीं 5 हजार की संख्या में गधे, और खच्चर लाए गए हैं। यही वजह है कि गधा और खच्चर के मेले में रौनक बनी है। यहां गधे खरीदने और बेचने वालों से ज्यादा भीड़ देखने वालों की लगती है।
जानिए खच्चर और गधा का अंतर
खच्चर लेकर पहुंचे व्यापारी सलाउद्दीन से जब खच्चर के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले में विगत साल की तुलना में खच्चर काफी संख्या में पहुंचे हैं। अंतर बताते हुए बताया 'खच्चर' बांझ होता है। जबकि गधे में संतति पैदा कर ने की क्षमता होती है। नर गधे एवं मादा घोड़े के बीच क्रॉस प्रजनन 1 खच्चर पैदा होता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें