उनकी तरफ से जो अपील जारी की गई हैं उसमें लिखा हैं की
सादर एवं विनम्र अनुरोध,
जैसा कि विदित है कि आगामी 4/5 नवम्बर 2022 को भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का ग्वालियर, बानमोर, विजयपुर, गुना, शिवपुरी, दतिया एवं भांडेर का दौरा कार्यक्रम है, विगत दिनों दो दुःखद घटनाएं शिवपुरी एवं गुना ज़िले में हुईं हैं, एक तरफ गुना ज़िले में जहां एक मासूम बेटी गैंग रेप का शिकार हुई, इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है, वहीँ दूसरी तरफ हमारे शिवपुरी के वीर जवान श्री अमर शर्मा की सियाचिन में सीमा पर कर्तव्य निभाते समय दुखद अवसान हो गया।
उक्त दोनो घटनाओं के कारण केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया जी का मन बहुत व्यथित है, इसलिए श्रीमन्त सिंधिया ने अनुरोध किया है कि आगामी दौरे में स्वागत- सत्कार, ढोल- आतिशबाजी आदि से दूर रहा जाए, सादगी के साथ पूरे दौरे का आयोजन हो।
आशा है आप सभी सहयोग करने की कृपा करेंगे।
सादर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें