जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की महिला सदस्य रीना गुप्ता ने आज एक डिलीवरी केस में अर्जेंट ब्लड की जरूरत पर रक्तदान किया। एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत की जानकारी मिलते ही वह अपना सब काम छोड़कर शिवपुरी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक जा पहुंची। एक महिला के लिए महिला ने ब्लड दिया। बता दें की रीना के पति हरिशरण गुप्ता भी जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सद्स्य होकर नियमित रक्तदान करते हैं। समिति की तरफ से नारी शक्ति रीना गुप्ता को बहुत-बहुत धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें