पड़ोरा से दिनारा तक गड्ढों का फोरलेन
शिवपुरी झांसी फोरलेन पडोरा से ही दयनीय हालत में हैं। गड्ढों की शुरुआत के साथ दिनारा तक सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा हैं।
टोल लेकर भी नहीं करते मेंटीनेंस
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने सुगम यातायात के लिए सौ फीसदी टोल वसूलना जारी रखा है, बदले में सड़क मलाईदार होनी चाहिए लेकिन शिवपुरी झांसी फोरलेन पर सिर्फ टोल वसूली की जाती हैं मेंटीनेंस नहीं किया जाता। जिसे लेकर लोगों के मन में नाराजगी हैं। इस इलाके के कद्दावर नेता सतीश फौजी ने कहा की एनएचएआई को सड़क ठीक करवाना चाहिए जिससे लोगों के घरों के चिराग असमय न बुझे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें