Shivpuri शिवपुरी। थाना सतनवाडा अंतर्गत शासकीय स्कूल के एक शिक्षक महेश गुप्ता को झगड़े में बीच बचाव करना इस कदर भारी पड़ गया की लठ से सिर फूटा और उन्हे 7 टांके आए हैं। अच्छा खासा खून भी बहा, उस पर भी एंबुलेंस 108 समय पर नहीं आई, जिला स्तर के अधिकारियों के दखल के बाद एंबुलेंस से उन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षक महेश गुप्ता 61 पुत्र खयाली गुप्ता, निवासी बैंक कॉलोनी, शासकीय प्राइमरी स्कूल चिटोरी खुर्द में पदस्थ है। आज वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे तभी स्कूल परिसर में एक महिला के साथ युवक मारपीट करता दिखाई दिया। जिसे रोकने शिक्षक महेश मौके पर गए। उन्हे समझाकर झगड़ा रुकवाने का प्रयास किया लेकिन युवक अतवल आदिवासी ने लठ लेकर शिक्षक महेश गुप्ता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। खून की धार बह निकली, जिसे देखकर साथी शिक्षक ने 108 को कॉल किया। लेकिन काफी देर तक वह मौके पर नहीं आई। इधर खून लगातार बहने से उनकी जान खतरे में थी। तब एनजीओ के नीतेश ने जिला टीकाकरण अधिकारी को फोन लगवाकर एंबुलेंस 108 बुलवाई जो शिक्षक को जिला अस्पताल लाई। जहां उनका उपचार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें