
धमाका: सरकार आई तो शिवपुरी की सुध लेंगे #राहुल_गांधी_से #अमित_शिवहरे ने की #भारत_जोड़ो_यात्रा_में_मुलाकात
शिवपुरी। काश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता #'राहुल_गांधी'# इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। जब वे इंदौर के महू में थे तभी उनसे शिवपुरी जिले के युवा नेता और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने यात्रा में सहभागिता करते हुए राहुल जी से मुलाकात की। अमित ने बताया की इस अद्भुत और ऐतिहासिक पैदल यात्रा में हमारी श्री राहुल जी से मुलाक़ात हुई। उनसे मिलकर हमने अपने जिले शिवपुरी बारे में चर्चा की। उन्हे बताया कि अन्य विकसित शहरों की तुलना में शिवपुरी में बेरोजगारी चरम पर है। उनसे निवेदन किया की नए आयाम की व्यवस्था की जाये तो उचित होगा। इस पर 'राहुल जी' ने कहा सरकार आने पर इस पर अवश्य विचार किया जाएगा!

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें