
धमाका धर्म: पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर पर श्रीमद भागवत कथा जारी
शिवपुरी। फोरलेन पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा के आज पांचवे दिन की कथा में पंडित श्री कृष्ण कांत जी भार्गव ने भगवान के गोकुल में जन्मोत्सव एवं बाल लीलाओं की कथा का श्रवन कराते हुए बताया कि भगवान नंद के यहां आए नंद आनंद का स्वरूप का और जहा आनन्द होता है परमानंद भगवान वही आते हैं । आनंद सुख को नहीं कहा जाता सुख बाहर परिस्थिति पर निर्भर होता है और आनंद जीव की मन स्तिथि पर निर्भर होता है । फिर सांझ कालीन श्री गोवर्धन नाथ की पूजा एवं परिक्रमा का आनंद लिया। श्री गोवर्धन नाथ की पूजा पर भाव विभोर होकर महाराज जी ने बताया की बैसे कथा में श्री गोवर्धन का अनुभव किया था। लेकिन ठाकुर जी ने कैसी कृपा की आज गोवर्धन सामने अनुभूति में आ गए। श्री गोवर्धन में बैठकर उन्ही की पूजा करने का सौभाग्य मिला।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें