शिवपुरी। NCC एनसीसी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में दिनांक 27 नवंबर 2022 को 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 1 मेगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित बटालियन में लगे शिविर में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए गए रक्तदान की प्रशंसा की तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए एनसीसी कैडेट्स को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की यदि जीवन में किसी को रक्त देकर उसकी जान बचा सके तो इससे बड़ा दान और कोई नहीं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी शिविर के दौरान उपस्थित रही तथा रक्तदान करते हुए कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 70 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला चिकित्सालय को सौंपा गया। इस अवसर पर 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल आंचल कुमार, बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट ,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री अमित भार्गव ,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ,महाविद्यालय की एनसीसी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना ,प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव, second ऑफिसर आरएन कोली, विजय गुप्ता ,थर्ड ऑफिसर नंदकिशोर शर्मा ,अर्शिया खान, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर श्री राजीव बघेल ,श्री महेंद्र माथुर ,श्री दीपक द्विवेदी ,ऑफिस असिस्टेंट रश्मि योगी ,पल्लवी, के साथ-साथ बटालियन के सुखबीर सिंह ,दिलीप कुमार ,ओम प्रकाश ,सूबेदार हरिराम ,के साथ-साथ अन्य p i स्टाफ भी उपस्थित रहा . कैंप के दौरान जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक इकाई के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे तथा एनसीसी कैडेट्स का रक्तदान करवाया !
इस के साथ-साथ सिविल स्टाफ में श्री राजेंद्र रजक ,श्री भारद्वाज ,अंडर ऑफिसर दीपक रावत ,शैलेंद्र यादव, मनजीत सिंह ,जितेंद्र जाटव, तथा लगभग 1 सैकड़ा से अधिक एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें