शिवपुरी। संभाग स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
जिला खेल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तोमर ने बताया दिनांक 26 नवंबर 2022 से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का उदघाटन श्री जगदीश मकवाना जी प्राचार्य फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के द्वारा किया गया प्रतियोगिता में भिंड मुरैना दतिया शिवपुरी श्योपुर ग्वालियर गुना अशोकनगर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी श्री तोमर ने बताया कि 14 वर्ष बालक 100 मीटर में गर्व कपूर ग्वालियर 19 वर्ष बालक 100 मीटर संतोष कुमार भिंड 14 वर्ष बालिका 100 मीटर मुस्कान मिर्जा शिवपुरी
200 मीटर 17 वर्ष बालक मृदुल त्यागी ग्वालियर 200 मीटर बालक 19 वर्ष देवांश यादव ग्वालियर 200 मीटर बालिका 14 वर्ष रागनी व्यास ग्वालियर 200 मीटर बालिका 17 वर्ष कुमारी कृष्णा शर्मा मुरैना 200 मीटर बालिका 19 वर्ष अंशिका गुप्ता ग्वालियर 400 मीटर बालक 14 वर्ष मयंक ग्वालियर 400 मीटर बालक 17 वर्ष दक्ष गवालियर 400 मीटर बालक 19 वर्ष शशिकांत यादव मुरैना 400 मीटर बालिका 14 वर्ष दिव्या बघेल दतिया 400 मीटर बालिका 17 वर्ष काजल यादव मुरैना 400 मीटर बालिका 19 वर्ष मुस्कान जादौन मुरैना 600 मीटर बालक 14 वर्ष राज सेंगर मुरैना 600 मीटर बालिका 14 वर्ष शिल्पी लोधी शिवपुरी 800 मीटर बालक 17 वर्ष सनी धाकड़ मुरैना 800 मीटर बालक 19 वर्ष शशांक यादव मुरैना 800 मीटर बालिका 17 वर्ष प्रीति चौहान मुरैना 800 मीटर बालिका 19 वर्ष निशा धाकड़ 1500 मीटर 17 वर्ष बालक पुष्पेंद्र सिंह मुरैना 1500 मीटर 19 वर्ष बालक शशांक यादव मुरैना 1500 मीटर बालिका 17 वर्ष संजना केवट दतिया 1500 मीटर बालिका 19 वर्ष प्रियंका किरार ग्वालियर लंबी कूद 19 वर्ष बालक अतुल सिंह मुरैना लंबी कूद 17 वर्ष बालक सुमित सिंह भिंड लंबी कूद 14 वर्ष बालक लोकेंद्र कुशवाहा मुरैना लंबी कूद 19 वर्ष बालिका वंदना राजावत भिंड लंबी कूद 17 वर्ष बालिका ऐश्वर्या गुप्ता शिवपुरी लंबी कूद 14 वर्ष बालिका संगीता बाथम शिवपुरी ऊंची कूद 19 वर्ष बालक आदित्य लोधी शिवपुरी 17 वर्ष बालक ऊंची कूद जयदीप यादव गवालियर ऊंची कूद 14 वर्ष बालक लोकेश सिंह भिंड ऊंची कूद 19 वर्ष बालिका दुर्गेश पूजा गुना ऊंची कूद 14 वर्ष बालिका निशा जाटव मुरैना गोला फेक 14 वर्षों बालक हरिओम मोगिया भिंड गोला फेक 17 वर्ष बालक सत्येंद्र सिंह गुर्जर ग्वालियर गोला फेक 19 वर्ष बालक आशीष सिंह अशोक नगर गोला फेक 14 वर्ष बालिका गुड्डी धाकड़ मुरैना गोला फेंक 17 वर्ष बालिका आकांक्षा मिश्रा भिंड गोला फेक 19 वर्ष बालिका खुशी भदोरिया भिंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विभिन्न प्रतियोगिताएं अभी जारी है प्रतियोगिता को संपन्न कराने में श्री बसंत शर्मा श्री वीरेंद्र वर्मा श्री राकेश शर्मा श्री चंद्रशेखर बेमटे श्री पवन शर्मा श्री सदाशिव भार्गव श्री अशोक शाक्य अजय बाथम दीपक माझी दीपक जाटव अभिषेक श्रीवास्तव मकसूद हुसैन रज्जाक खान इंद्रजीत सिंह पाल निखिल श्रीवास्तव संजीव पांडे मृदुल शर्मा गिर्राज शर्मा श्रीमती पुष्पा शर्मा कुमारी शिवम खरे सुनील बाथम मनोज गुप्ता राघवेंद्र सिंह रघुवंशी अनिल त्यागी अरविंद गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें