शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ जिला शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी गठन के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं अनुशंशिक संगठनों के प्रतिनिधियों के मध्य प्रथम परिचय बैठक का आयोजन दिनांक 27 नवंबर रविवार को किया गया। कोतवाली के सामने स्थित छावनी स्कूल शिवपुरी में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर ने की। भारतीय मजदूर संघ जिला शिवपुरी की गतिविधियों पर विभाग प्रमुख श्री अजमेर सिंह यादव जी ने प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री केएस माथुर जी राज्य कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी के अध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा जी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला संगठन मंत्री श्री सुशील अग्रवाल जी ऑटो यूनियन कोषाध्यक्ष रामकुमार राजपूत जी योगेश कुमार मिश्रा जी देवकीनंदन शर्मा भारतीय मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष पूर्व शासकीय अधिवक्ता निखिल सक्सेना जी भारतीय मजदूर संघ के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव जी अनुज गुप्ता जी श्री गजेंद्र सिंह यादव श्री गोविंद भार्गव जी आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें