शिवपुरी। नगर के जाने माने स्कूल शिवपुरी पब्लिक स्कूल में फन फेयर का आयोजन विद्यालय के संचालक अशोक ठाकुर और प्राचार्य कीर्ति गाला जी के निर्देशन में किया गया। साथ ही साथ इस फन फेयर में हमारे अतिथि के रूप ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह एवं एसडीएम गणेश जायसवाल ने अपनी उपस्तिथि देकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।इस फन फेयर में बच्चों के द्वारा अपने नृत्य, संगीत और योगा का भी शानदार प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही साथ बच्चों के आए पेरेंट्स को भी आनंदित गेम्स खिलाए गए और बच्चों के द्वारा स्टॉल्स भी लगाई गईं उनकी स्टॉल्स को पुरस्कार भी दिया गया और प्रोग्राम के अंत में लकी ड्रॉ कूपन निकाले गए एवं निर्धारित प्राइज जैसे प्रथम पुरस्कार के रूप में LED द्वितीय पुरस्कार के रूप में washing machine और तृतीय पुरस्कार के रुप में माइक्रोवेव oven दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरिया, गंगाचल गैस के संचालक राकेश मनोज शर्मा, अजय सक्सेना भी मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें