रक्तदान के क्षेत्र में लगातार कार्य करने बाली युवाओं की टीम भास्कर टीम (सेवा ही लक्ष्य ) के सदस्य पंकज पारस जी ने ग्वालियर में एक जरूरतमंद को O पॉजिटिव ब्लड दान किया। सोशल मीडिया के जरिये सूचना मिली एक जरूरतमंद को ब्लड की जरूरत है तब टीम के सदस्य ने जाकर रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें