Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: The young man killed the rat by drowning it in the drain, case registered चूहे को युवक ने नाले में डुबो-डुबोकर मारा, केस दर्ज, युवक गिरफ्तार

बुधवार, 30 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
बंदायू। The young man killed the rat by drowning it in the drain, case registered चूहे को नाले के पानी में डुबो डुबो कर मारने के आरोप में एक युवक पर केस दर्ज कर लिया गया हैं। इस अनोखे मामले में एक पशु प्रेमी की शिकायत पर आरोपित युवक के विरुद्ध शुक्रवार को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में भी कई प्राथमिकी लिखी जा चुकीं हैं मगर, ऐसी घटना पहली बार संज्ञान में आई है। इस मामले की विवेचना में मजबूत तथ्य शामिल रहें, इसके लिए शनिवार को बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान में चूहे का पोस्टमार्टम भी कराया गया। दरअसल हुआ यूं की मुहल्ला कल्याणनगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा शुक्रवार को पनवड़िया बिजली घर के पास से जब गुजर रहे थे तभी नाले के किनारे बैठा मुहल्ले का युवक मनोज कुमार रस्सी से बंधे चूहे को यातना दे रहा था। उसे बार-बार पानी में डुबोकर बाहर निकाल रहा था। शरीर ही तो चूहे का था मगर, प्राण उसमें भी थे। छोटे से आकार वाले जीव को बड़ी यातना दी गई। यह युवक उसे बार-बार नाले में डुबोता, फिर सांस लेने भर को कुछ क्षण बाहर निकालता। वह जितना तड़पती, आरोपित उतने अधिक ठहाके लगाता।
यह देख टोका तो मनोज नोकझोंक करने लगा। उसी दौरान उसने चूहे को नाले में फेंक दिया। वह पूंछ में पहले ही पत्थर बांध चुका था, इसलिए चंद मिनट में चूहा नाले में डूब गया। विक्रेंद्र के अनुसार, उसकी जान बचाने के लिए नाले में उतरकर बाहर निकाला मगर, कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई। मनोज उस दौरान भी अभद्रता करता रहा। विवाद से बचने के लिए वहां से सीधे थाने पहुंचे और आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि पशु प्रेमी की शिकायत पर आरोपित को घटनास्थल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह घर से चूहा पकड़कर यातना दे रहा था। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129