शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्यों ने स्थानीय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी पहुंच कर राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया । नवजात शिशु वार्ड की एच.ओ.डी. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका गर्ग एवं डॉक्टर कृति के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों ने बाल प्रसुति गृह में समस्त नवजात शिशुओं को गर्म वस्त्र स्वेटर, टोपा, मौजे का वितरण किया । क्लब की सदस्य रेणु जैन, प्रिया अरोरा, रूबी जैन, शशि शर्मा तथा मनीषा सकलेचा के सौजन्य से गर्म वस्त्र खरीदे गए । सर्दी के मौसम से सुरक्षा के लिए मिले गर्म वस्त्रों को पाकर समस्त नवजात शिशुओं के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता गोयल, सचिव संध्या अग्रवाल के साथ-साथ दीप्ति त्रिवेदी, डॉ. सुनीता गौड़, सोनिया सांखला, प्रिया अरोरा, मंजू बंसल, रेनू जैन, साधना मंगल उपस्थित रहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें