करैरा। करैरा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र गुप्ता द्वारा रचित पुस्तक स्पीकिंग ड्रग्स/औषधि वार्ता का विमोचन समारोह ग्वालियर के बाल भवन में भव्यता पूर्वक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजीत मेमोरियल चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र झांसी के डॉ. सुरेन्द्र विक्रम गोस्वामी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अतेन्द्र सिंह गुर्जर अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर और कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया उपस्थित रहे.
अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ ही पुस्तक औषधि वार्ता का विमोचन किया माँ सरस्वती की वंदना साहित्यकार घनश्याम योगी ने प्रस्तुत की तथा स्वागत भाषण मनीष गुप्ता सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दतिया ने प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि होम्योपैथी में इलाज करने और बीमारियों के लक्षण समझकर होम्योपैथी दवा के उपयोग की जानकारी दोहों के माध्यम से आसानी से समझने के लिए औषधि वार्ता का सृजन किया गया है.
साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले कल में लोग इस पुस्तक के दोहों के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
मुख्य अतिथि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा में यह पुस्तक एक मील का पत्थर सिद्ध होगी उन्होंने शुभकामनायें ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन की मंसानुसार चिकित्सा साहित्य में स्पीकिंग ड्रग्स अपने महत्वपूर्ण पडाव पार करेगी.
कार्यक्रम के संयोजक बसुंधरा राजे होम्योपैथिक कालेज ग्वालियर के महासचिव डॉ हेमंत त्रिपाठी ने पुस्तक की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज होम्योपैथी विद्यार्थियों को यह पुस्तक बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी.
अध्यक्षता कर रहे रंजीत मेमोरियल चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र झांसी के डॉ. सुरेन्द्र विक्रम गोस्वामी ने होम्योपैथी की बारीकियाँ समझने के लिए यह पुस्तक बहुत बड़ा योगदान देगी.
कार्यक्रम में अशोक कस्तवार, राधेश्याम कुचया, सुरेश दादा कस्तवार, सुधीर गुप्ता, डॉ ओमप्रकाश सेठ, प्रदीप पहारिया, मुंशी लाल डेंगरे, सतीश सुहाने, विजय कुचया, डॉ अरविंद बेडर,सुरेश बंधु, डॉ गजराज सिंह रावत, डॉ प्रणय सलिल, अनिल मिश्रा, रमेश वाजपेयी, सौरभ तिवारी, डॉ गजेंद्र बिजोरया, अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद गुप्ता भारती ने किया तथा आभार प्रदर्शन समाजसेवी भोगीलाल बिलैया ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें