शिवपुरी। हिन्दू जागरण मंच मुरैना प्रान्त अभ्यास वर्ग में बीते रोज जिला शिवपुरी की नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमें प्रान्त कार्यकारणी सदस्य स्नेहलता शर्मा, महंत भास्कर दास जी, देवेंद्र शर्मा जी को बनाया गया। जबकि जिला संयोजक शशांक चौहान को नियुक्त किया। इसके अलावा जिला सह संयोजक मनोज शर्मा, एवम देवेंद्र (बबलू) शर्मा सहित सुषमा पांडेय जी जबकि जिला कार्यकारिणी सदस्य के लिए क्रमश अन्नू श्रीधर, अखिल राठौड़, रानू रघुवंशी, सोनू कुशवाह, केदारी विंदल, साधु रावत, जीतु गौड को जिला कार्यकारिणी सदस्य चुना गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें