
टूरिज्म एवं ट्रैवल मैनेजमेंट प्रबंध की शोध तकनीक विषय पर हुआ व्याख्यान
शिवपुरी। वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा टूरिज्म एवं ट्रैवल मैनेजमेंट प्रबंध की शोध तकनीक विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन आज दिनांक 28 /11 /22 को किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय नवीन शिक्षा नीति में अध्ययनरत बीए, बीएससी और बीकॉम के विद्यार्थी उपस्थित रहे। अतिथि व्याख्यान स्थानीय टूरिस्ट स्पॉट छत्री के प्रबंधक श्री अशोक मोहिते द्वारा दिया गया । श्री मोहिते द्वारा टूर एवं ट्रेवल मैनेजमेंट की विभिन्न शोध तकनीकों के बारे में विभिन्न दृष्टांतो एवं उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया एवं वर्तमान समय में टूरिज्म के विभिन्न प्रकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री मोहिते ने टूरिज्म के बढ़ते हुए महत्व पर प्रकाश डालते हुए टूरिज्म के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के रोजगार अवसरों की अपार संभावनाएं व्यक्त की, साथ ही उन्होंने परंपरावादी एवं आधुनिक टूरिज्म में बड़े ही सुंदर ढंग से अंतर व्यक्त करते हुए अपना व्याख्यान दिया । वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर यू. सी. गुप्ता ने नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत व्यवसायिक विषय के रूप में पढ़ाए जा रहे टूर एवं ट्रेवल मैनेजमेंट विषय पर समग्र प्रभाव डालते हुए विद्यार्थियों को इसकी उपयोगी जानकारी प्रदान की । डॉ. जी. पी. शर्मा ने टूरिज्म के क्षेत्र में भविष्य में बढ़ने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए टूरिज्म के बढते हुए महत्व की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की संयोजक शिखा जैमिनी मिश्रा थी , जिन्होंने इस विषय के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शुभांगी भारद्वाज सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से इतिहास विषय के सहायक प्राध्यापक जे. पी. श्रीवास्तव , अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक शिखा झा , अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि विद्वान डॉ. धर्मेश बिजोरिया एवं श्री आशीष मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव ने टूरिज्म के क्षेत्र में विदेशी भाषा के महत्व को विस्तार से समझाया साथ ही कार्यक्रम के अतिथि वक्ता श्री अशोक मोहिते प्रबंधक टूरिस्ट प्लेश छत्री एवं सभी उपस्थित शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें