Responsive Ad Slot

Latest

latest

#Dhamaka_धमाका_बड़ी_खबर#पावरलिफ्टिंगकॉमनवेल्थ_में_MP_shivpuri #शिवपुरी_की_बेटी_मुस्कान_शेख_ने_दुनिया_जीतकर_भारत_की_झोली_में_डाला_गोल्ड, पिता को समर्पित की मुस्कान ने जीत

सोमवार, 28 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। MP शिवपुरी की काबिल, होनहार बिटिया  #मुस्कान_शेख सुपुत्री दारा मोहम्मद ने न्यूजीलैंड में आयोजित #पावर_लिफ्टिंग_कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में दुनिया पर जीत हासिल करते हुए भारत की झोली में #गोल्ड_मेडल डाल दिया है। मुस्कान ने विदेश में बड़ी जीत हासिल कर शिवपुरी का परचम पूरी दुनिया में फहरा दिया है। बता दें की बीते माह मुस्कान का सिलेक्शन कॉमनवेल्थ के लिए हुआ था, फिर उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरी और आज उन्होंने जीत हासिल करते हुए भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया हैं। 
मुस्कान ने की जीत पिता को समर्पित
मुस्कान ने अपनी विजय पिता दारा मोहम्मद को समर्पित कर दी हैं। दारा ने कहा वह आज ये खिताब अपने पिता की वजह से ही जीत पाई। उन्होंने हर पल सपोर्ट किया। मुस्कान ने अपनी जीत के रास्ते में मिले प्रत्येक माईल स्टोन का शुक्रिया अदा किया। खासकर खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह को विजय हासिल होने पर धन्यवाद दिया। 
पूरी दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनी मेरी बेटी मुस्कान शैख के पिता दारा मोहम्मद की खुशी का ठिकाना न रहा। लगातार मेहनत के बल पर आज न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में मुस्कान ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया में इंडिया का परचम बुलंद कर दिया। इसे लेकर दारा मोहम्मद ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं उन सभी लोगों का जिन्होंने मेरी बेटी का सहयोग किया और उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। मैं आभार व्यक्त करता हूं खेल राज्य मंत्री महाराज श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी, शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह जी, शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल जी समस्त पासपोर्ट अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी जिन्होंने मुस्कान के पासपोर्ट को कम से कम समय में बनाने के लिए सपोर्ट किया। मुस्कान के कोच एमआर नेवासकर एवं पावर लिफ्टिंग एमेच्योर संघ के सभी पदाधिकारी और मेरे सभी पत्रकार साथियों का जिन्होंने मुस्कान को अपार स्नेह दिया व शिवपुरी के सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कहीं ना कहीं मुस्कान को आगे बढ़ने में सपोर्ट किया सभी का धन्यवाद
जय हिंद जय भारत।धमाका टीम की तरफ से बधाई बिटिया मुस्कान
देश की आन वान शान में चार चांद जड़ने का कारनामा करने वाली हमारे शिवपुरी जिले की बिटिया मुस्कान ने पूरी दुनिया को शिवपुरी का दम दिखा डाला। लगातार मेहनत से कोई भी ताज हासिल किया जा सकता हैं ये बेटी मुस्कान ने दिखला दिया। खासकर मुस्कान के पिता दारा मोहम्मद जिन्होंने सदैव मुस्कान को प्रोत्साहित किया। उसके साथ ही जैसे मेहनत की उनको भी इस बेहतरीन जीत के लिए बधाई। हम सभी की लाडली बिटिया मुस्कान आपको धमाका टीम की तरफ से हमारे संपादक विपिन शुक्ला मामा जी की तरफ से बहुत बहुत बधाई।
हैप्पीडेज विद्यालय की मुस्कान शेख ने न्यूजीलैण्ड में जीता गोल्ड
 हमें यह बताते हुए गर्व है कि हैप्पीडेज विद्यालय की पूर्व छात्रा मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता, भारत देश व हैप्पीडेज विद्यालय का नाम रोशन किया। हैप्पीडेज विद्यालय द्वारा शुरूआत से ही खेल के प्रति छात्रा की रूचि को ध्यान में रखते हुए उसका उत्साह वर्धन करते हुए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती रही है। हैप्पीडेज विद्यालय छात्रा के निरंतर आगे बढ़ते रहने व उसके उज्ज्वल भविष्य कामना करता है।



 




कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129