शिवपुरी। बैडमिंटन की प्रतिभाओ को निखारने और टूर्नामेंट करवाने में हैप्पी क्लब हमेशा अग्रणी रहा हैं। रविवार को हुई वर्षिक मीटिंग में श्री कपिल शिवहरे को हैप्पी क्लब का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में दिलीप गुप्ता, ग्रीश गुप्ता, सिदार्थ शर्मा, रवि जैन, अनिल राठी, सतीश चौधरी, आशुतोष, युगल, जतिन, आयुष, हरिशरण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सूरज सहित हैप्पी क्लब के सभी सदस्यों ने कपिल को बधाइयां दी। टानू राजोरिया ने बताया की इस चुनाव के साथ ही क्लब ने आने वाले समय में वार्षिक ओपन टूर्नामेंट का आयोजन शिवपुरी में करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें