
धमाका धर्म: केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र जी तोमर गुरू धर्म समाधि भूमि शिवपुरी पहुंचे, गुरुदेव धर्मसूरीश्वरजी की गुरूमूर्ति के दर्शन कर आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी से लिया आशीर्वाद
शिवपुरी। निजी कार्यक्रम में शामिल होने शिवपुरी आए केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र जी तोमर गुरू धर्म समाधि भूमि शिवपुरी पहुंचे। दि. 25/11/22, शुक्रवार, समाधि मंदिर, शिवपुरी (म.प्र.) को श्री गुरूप्रेम के आजीवनचरणोपासक प.पू.आ.श्री वि. कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. के दर्शन किए। केन्द्रीय मंत्री ने पू. गुरुदेव धर्मसूरीश्वरजी म.सा. की गुरूमूर्ति के दर्शन किये और श्रद्धा सुमन अर्पण किये। पू.गुरूदेवश्री ने उनको राष्ट्र सेवा के सभी कार्यों में सफल होने के आशीर्वाद दिये। पू. गुरूदेव श्री ने ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित करने एवं राष्ट्र सेवा को आगे बढ़ाने हेतु विशेष मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान किया।पू. गुरूदेव श्री ने आशीर्वाद स्वरूप प्रभु पार्श्वनाथ की एवं गुरू धर्म की मूर्ति अर्पण की एवं श्री संघ के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री जी का भावपूर्ण स्वागत किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें