Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जमीनों के भू माफिया बर्दास्त नहीं, दर्ज कीजिए केस, श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के राड़ार पर भूमि के अवैध कारोबारी

शनिवार, 26 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने बीते रोज कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों से कहा की शिवपुरी में भूमाफिया को सरकारी जमीने कब्जाने नहीं दी जायेंगी। भूमि पर अतिक्रमण और मनमर्जी से कॉलोनी काटने वाले माफिया को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। श्रीमंत ने एसडीएम गणेश जायसवाल से पूछा कितनों पर कारवाई हुई। एसडीएम ने बताया चार पर केस दर्ज हुआ हैं। जिसके बाद श्रीमंत ने एडीएम विवेक रघुवंशी, एसडीएम जायसवाल और नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी को टीम की तरह कारवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही नपाध्यक्ष और सीएमओ से कहा की तालमेल से काम करते हुए नगर विकास करें। 
श्रीमंत ने इस बात की जानकारी बैठक उपरांत मीडिया को देते हुए कहा कि जैसे जैसे शहर विकसित हो रहा है वैसे वैसे जमीन के कारोबारी शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय होकर अतिक्रमण कर रहे हैं, जमीन बेचने प्लाटिंग कर रहे हैं। जिन पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में भी भू—माफिया ने सरकारी जमीन पर जो अतिक्रमण किया है उसके खिलाफ हम अब डटकर खड़े हो गए हैं और अब पूरी सख्ती के साथ इन अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया को सबक सिखाना है। श्रीमंत ने कहा कि मेरे द्धारा सरकारी जमीनों को बचाने के लिए यह निर्देश भी प्रशासन को दे दिए हैं कि जमीनों की बाउंड्रीवॉल और तारफेंसिंग करके उन्हें सुरक्षित रखा जाए। कार्रवाई की जद में सैकड़ों अवैध कॉलोनियां सरकारी जमीनों के अतिक्रामक भूमाफिया ने सैकड़ों अवैध कॉलोनिया काट डाली हैं। अब कॉलोनाइजरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार लिए हैं, कई गांवों में अवैध कॉलोनाइजेशन की शिकायतें हैं जिन पर कड़ा रूख अपना लिया है। बैठक से निकले सूत्रों का कहना है कि जल्द ही यह कॉलोनाइजर कार्रवाई की जद में लाए जाएंगे। मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने सभी जागरूक वर्ग से अपील करते हुए कहा कि जब भी कोई भू—माफिया किसी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करे या अवैध कॉलोनाइजेशन करे तो आप शहर हित में उसकी शिकायत तत्काल जिम्मेदार अधिकारी से करें। शहर हमारा अपना है और इसे बचाने और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है। अब तो तकनीक प्रभावी है। व्हाट्सएप, फेसबुक और ईमेल सबकी पहुंच में है। मंत्री श्रीमंत ने कहा कि मेरे कार्यालय पर भी ऐसी सूचना दी जा सकती है।
बड़ा गड़बड़झाला, लेकिन ले देकर थम जाती कारवाई
जैसे जैसे शहर विकसित हो रहा हैं वैसे वैसे सरकारी भूमि के साथ कृषि भूमि कम रूपयो में कब्जाकर नियमों के विरुद्ध कोलोनियां काटी जा रही हैं। जिससे अवैध मामले सामने आते हैं और आमजन का नुकसान होता हैं। बैठक में 15—17 प्रकरण सामने आए हैं जिन पर एफआईआर हो सकती हैं। बैठक में मंदिर, ओकाफ, भूदान के साथ सरकारी जमीनों को निजी से व्यावसायिक में बदलकर उन्हें लीलने वालों की चर्चा हुई। बता दें की बेखौफ भूमाफिया नगर में नाले की भूमि तक चाट गया। शिवपुरी के माधव चौक चौराहे से गुरुद्वारा तक बल्कि चारों दिशाओं में जमीन का गड़बड़झाला कई वर्षों से खुलेआम किया गया लेकिन कारवाई के नाम पर भवनों को खाली कराने के बाद फिर कोई हितेची नहीं चली। देखा जाए तो भू माफिया लगातार जमीन हड़पते हैं लेकिन जिला प्रशासन नोटिस नोटिस खेलकर नोटों के बोरे भर लेता हैं! 
अब ग्रामीण भूमि राडार पर
शहर में सरकारी जमीनों का सत्यानाश करके अब भूमाफिया ने शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार डाले हैं। शहर से लगे क्षेेत्रों में सैकड़ों अवैध कॉलोनियां काट डाली जा रही हैं। भू—माफिया ने रजिस्ट्रार, राजस्व और नगर पालिका से सांठगांठ करके करोड़ों, अरबों के बारे न्यारे कर डाले हैं। नगर में बड़ोदी इलाके से लेकर पोहरी रोड पर चालीस बीघा खेती की जमीन में प्लाटों को बेचने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। जब भू—माफिया की करतूत की शिकायत दस्तावेजी प्रमाण के साथ सामने आये तो मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने पूरे मामले को गंभीरता से समीक्षा में लिया। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में श्रीमंत ने दो टूक अंदाज में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह शिवपुरी में भू—माफिया और खुर्द—बुर्द सरकारी जमीनों के मामले कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। 
स्वक्षता पर भी की बात
श्रीमंत ने कहा की स्वच्छता मेरी अनिवार्य प्राथमिकता हैं। शहर को स्वच्छ रखना मेरी अनिवार्य प्राथमिकता में से एक है। पहले स्वच्छता में अच्छा काम होने लगा था जिसके नतीजे भी दिखाई देने लगे थे। अभी मैं देख रही हूं कि स्वच्छता पर फिर से फोकस करने की जरूरत है। जल्द ही हम आउटसोर्स से सफाईकर्मियों की भर्ती करने वाले हैं जो सफाईकर्मी या दरोगा सेवानिवृत्त हो गए हैं यदि वह इस कार्य में आगे आना चाहते हैं तो उनका भी सहयोग नियमानुसार लिया जाएगा। स्वच्छता में शिवपुरी गिना जाए इसके लिए कैबिनेट मंत्री ने सभी वर्गों से कहा कि सफाई हमारा संस्कार होना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि शहर में 3, 4 जगह से नियमित शिकायत आती है कि यहां गंदगी है, लेकिन हम समस्या के समाधान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वच्छ शिवपुरी, सुंदर शिवपुरी हमारा संकल्प है। 
मेलों के माध्यम से दे रहे रोजगार
रोजगार के लिए हर माह की 28 तारीख को रोजगार मेला लगाया जा रहा है। यह मासिक प्रयास जल्द परिणाम मूलक होंगे। रोजगार के लिए मैं पूरी तरह से गंभीर हूं। रोजगार अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह शिक्षित बेरोजगारों को मार्गदर्शन देकर उन्हें रोजगार दिलाने में मार्गदर्शक और सहायक की भूमिका निभाएं। अभी गुजरात की एलएनटी और मारूति कंपनी से शिवपुरी के युवाओं को रोजगार देने के लिए इन कंपनी के अधिकारी आए और पात्रों को उन्होंने नौकरियां दीं। रोजगार देना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी में शामिल है और मैं इसके लिए तत्पर हूं। 
पेयजल अब मिलने लगा, बंद हुए टैंकर
मड़ीखेड़ा सिंध जलावर्धन योजना को लेकर श्रीमंत ने कहा कि जलावर्धन से 70 प्रतिशत घरों में नलों की टोटिंयों से पानी पहुंच रहा है। 30 प्रतिशत घर जो रह गए हैं वह भी जल्द नलों की टोंटियों से ​सिंध का पानी पिएंगे। अमृत—2 में यह शामिल कर लिया गया है। अब शिवपुरी में पानी के टैंकर के ढोल बिक रहे हैं। कई सालों से नगर पालिका ट्रेक्टर—टैंकर से पानी का परिवहन नहीं कर रही है। रात में 3 बजे से पानी के लिए लगने वाली कतारें अब इतिहास का विषय बन गईं हैं। पानी की लड़ाई बहुत हद तक जीती जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129