Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खबर का असर: शिवपुरी झांसी रोड पर सड़क पहले बनाओ, डिवाइडर नहीं, 30 को फिर आऊंगी, मंत्री श्रीमंत ने लोनिवि और ठेकेदार को मौके पर जाकर फटकारा, दी सख्त चेतावनी

शनिवार, 26 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी झांसी लिंक रोड पर ठेकेदार की मनमानी बीती शाम ठेकेदार पर ही भारी पड़ गई। दरअसल सालों से बदहाल इस झांसी रोड का नव निर्माण कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शुरू हो पाया है। लेकिन सड़क निर्माण में डामरीकरण न करके ठेकेदार डिवाइडर बनाने में जुट गया जिससे पहले से खराब सड़क पर तो धूल उड़ ही रही हैं बल्कि डिवाइडर के फेर में एकाकी सड़क पर धूल और जाम के हालात बन रहे हैं। हालत ये हुई की इस सड़क पर चौधरी ऑटो मोबाइल जैसा बड़ा शो रूम धूल के चलते बंद हो गया। ईदगाह पर भी धूल से दुकान खाली हो गई हैं। 
जब इतने गंभीर विषय को मामा का धमाका ने लगातार उठाया तो जनहितैषी और विकास के लिए कटिबद्ध मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने सड़क अवलोकन का ऐलान किया और शुक्रवार की शाम जब श्रीमंत मौके पर पहुंची तो देखा की ठेकेदार सड़क निर्माण न करके पहले डिवाइडर बनाने का काम कर रहा है जो ठीक नहीं है। 
इस बात को गंभीरता से लेते हुए श्रीमंत ने मौके पर ही लोनिवि के अधिकारियों और ठेकेदार की जमकर क्लास ले डाली। उसे सख्त हिदायत दी कि काम में गुणवत्ता से कोई समझौता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों की सुविधा के लिए सड़क पहले बनाना हैं न कि डिवाइडर। श्रीमंत ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं आने वाली 30 तारीख को फिर आ रही हूं। मुझे सब कुछ ठीक दिखना चाहिए। सड़क पहले तैयार करो।
जनता बोली, धन्यवाद श्रीमंत
बता दें की तीन बड़े मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, पुरानी शिवपुरी के मार्ग, पर्यटन स्थलों के लिए इस सड़क से रोज सैकड़ों लोगों को जाना पड़ता हैं। सड़क निर्माण की मंथर गति और सड़क से पहले डिवाइडर में सड़क निर्माण उलझने से लोग धूल से परेशान थे। श्रीमंत ने जब फटकार लगाई और सड़क निर्माण के लिए कहा तो उक्त इलाके के कई लोगों, व्यवसाइयों ने श्रीमंत को धन्यवाद दिया हैं। 
जल्द बनेंगी मलीन बस्तियों में सड़कें
श्रीमंत ने कहा कि मैंने प्रशासक कार्यकाल में 25 से अधिक सड़कें शिवपुरी में बनवाई थीं। इनकी गुणवत्ता आज भी प्रमाणिक है। आज हमने फैसला किया है कि अब उन सड़कों को बनवाने पर फोकस किया जाएगा जिन पर आवागमन अधिक है इसके अतिरिक्त मलीन बस्तियों में जहां सड़कें नहीं हैं वहां भी जल्द से जल्द सड़कें बनवाई जाएंगी। शिवपुरी का संपूर्ण सड़कीकरण करना हमारा संकल्प है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129