Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: Ayan Rohila played the role of Lord Ram in the drama "Yeh Ram Kahani Hai", "यह राम कहानी है" नाटिका में भगवान राम का चरित्र निभाया अयान रोहिला ने, हैप्पीडेज स्कूल में दी प्रस्तुती

शनिवार, 26 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नगर के ख्यात हैप्पीडेज स्कूल में बीते रोज आयोजित कवि अरुण अपेक्षित लिखित  Ayan Rohila played the role of Lord Ram in the drama "Yeh Ram Kahani Hai", नाटिका "यह राम कहानी
है"  में राम का चरित्र निभाने वाले अयान रोहिला हैं। जो शहर के जाने माने राष्ट्रीय राइफल शूटर और राष्ट्रीय हॉकी अंपायर वकार रोहिला के सुपुत्र हैं। वकार ने मामा का धमाका संपादक विपिन शुक्ला से बात करते हुए कहा कि ये पल उनके जीवन का यादगार पल बन गया है, जितनी खुशी मुझे और मेरे परिवारजनों को है उससे कहीं ज्यादा अयान को हुई हैं। जब अयान का ऑडिशन में सिलेक्शन हुआ तो मुझसे पूछा गया की आपको कोई आपत्ति तो नहीं अगर आपका पुत्र श्री राम के चरित्र को निभाता है। वकार बोले, शायद ये सवाल उन्होंने इसलिए पूछा क्योंकि मैं दूसरे समुदाय से हूं, लेकिन मेरा जवाब था की श्री राम सिर्फ हिन्दुओं के आदर्श नहीं हैं वो सभी के आदर्श पुरुष हैं। सभी लोग जो इस भारत भूमि में रहते हैं श्री राम उनके हैं और वो सब श्री राम के। मुझे गर्व है की मेरे पुत्र ने ये चरित्र निभाया। 




कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129