है" में राम का चरित्र निभाने वाले अयान रोहिला हैं। जो शहर के जाने माने राष्ट्रीय राइफल शूटर और राष्ट्रीय हॉकी अंपायर वकार रोहिला के सुपुत्र हैं। वकार ने मामा का धमाका संपादक विपिन शुक्ला से बात करते हुए कहा कि ये पल उनके जीवन का यादगार पल बन गया है, जितनी खुशी मुझे और मेरे परिवारजनों को है उससे कहीं ज्यादा अयान को हुई हैं। जब अयान का ऑडिशन में सिलेक्शन हुआ तो मुझसे पूछा गया की आपको कोई आपत्ति तो नहीं अगर आपका पुत्र श्री राम के चरित्र को निभाता है। वकार बोले, शायद ये सवाल उन्होंने इसलिए पूछा क्योंकि मैं दूसरे समुदाय से हूं, लेकिन मेरा जवाब था की श्री राम सिर्फ हिन्दुओं के आदर्श नहीं हैं वो सभी के आदर्श पुरुष हैं। सभी लोग जो इस भारत भूमि में रहते हैं श्री राम उनके हैं और वो सब श्री राम के। मुझे गर्व है की मेरे पुत्र ने ये चरित्र निभाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें