ग्वालियर। कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के पृथ्वीराज ने दो स्वर्ण, निधि ने एक स्वर्ण के साथ एक रजत पदक जीतकर नेशनल में जगह बना ली हैं। वर्ल्ड कराते फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त एम.पी.स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के द्वारा पचमढ़ी में आयोजित की जा रही इस अधिकारिक म.प्र. राज्य सब जूनियर कराते चैंपियनशिप में पृथ्वीराज पाण्डेय ने 12 वर्ष की आयु केटेगरी में व्यक्तिगत काता स्पर्धा, एवं 40 किग्रा. से कम वजन वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को एकतरफा मुकाबले में हराकर ग्वालियर जिले को गौरवान्वित किया है।
वहीं 11 वर्ष की निधि शर्मा ने व्यक्तिगत काता में स्वर्ण एवं 30 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीत कर,अगले माह के शुरुआत में दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में होने वाली नेशनल कराते चैंपियनशिप में म.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय एवं तकनीकी निदेशक सेंसेई सन्तोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के बाकी 7 खिलाड़ियों के मुकाबले होना अभी बाकी हैं।और ये सातों खिलाड़ी भी न केवल पदक जीतने के लिए बल्कि नेशनल के लिए अपना टिकिट पक्का करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर की 9 सदस्यीय टीम में निधि शर्मा, पृथ्वीराज पाण्डेय, निकुंज ओझा,सार्थकराज तिवारी,
वेद गोयल, हर्ष यादव,रोहित गुर्जर, और ध्रुव मिश्रा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टीम के साथ अमित यादव एवं राकेश गोस्वामी टीम कोच एवं टीम मैनेजर शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें