राजस्थान। अलवर जिले के बहरोड़ के कोहराना ग्राम में एक भैंस को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। उस इलाके के विधायक बलजीत यादव ने ग्राम में विकास कार्य करवाए हैं। ग्रामीण बेहद खुश हैं और उसी खुशी में हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे थे आरोप हैं की फूल बरसा रहे हेलिकॉप्टर की आवाज से भैंस का हार्ट फेल हो गया और उसकी मौत हो गई। भैंस मालिक ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। आरोप लगाते हुए कहा की हेलिकॉप्टर फूल बरसा रहा था तब हमारे घर के ऊपर से मात्र 20 मीटर की ऊंचाई पर गुजरा। इससे भैंस चमक गई। वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी।
जानकारी के अनुसार बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की खुशी में उनके समर्थकों की ओर से क्षेत्र में 13 और 14 नवंबर को हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। 13 नवंबर को बहरोड़ कस्बे के गांव कोहराना में दोपहर ढाई बजे हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। इसी दौरान गांव के पशुपालक बलवीर सिंह (70) की भैंस घबरा कर जमीन पर गिर पड़ी। बाद में भैंस की मौत हो गई। भैंस मालिक ने आरोप लगाया कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के हेलिकॉप्टर की तेज आवाज के कारण भैंस को अटैक आ गया। पीड़ित बलवीर ने बहरोड थाने में शिकायत देकर लिखा की हमारी भैंस की कीमत 1.50 लाख रुपए थी। मैं गरीब किसान हूं। भैंस ही रोजी-रोटी का साधन थी। विधायक के हेलिकॉप्टर के पायलट की लापरवाही के कारण भैंस मरी है। इसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए पशुपालक ने मुआवजा भी मांगा हैं। हालाकि पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें