अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है, मंत्री उषा ठाकुर ने लगातार हो रहे बलात्कारों पर गुस्सा जाहिर करते हुए महू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, मैं यह चाहती हूं कि, बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दे दो, और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होने देंगे, लटका रहने दो फांसी पर, चील कौवे नोच नोच कर खा जाएं और जब सब लोग इस दृश्य को देखेंगे तो दोबारा कोई बेटियों को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करेगा। साथ ही मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों से पूछा कि, सभी तैयार हैं तो हस्ताक्षर अभियान के लिए एक पत्रक लेकर सरपंच आएगा। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास महू के कुदरिया में आयोजित रंगोली कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी देने की बात कही है। हाल ही में खंडवा से बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें