शिवपुरी। जिले में स्थानांतरण होने पर शिक्षकों को विदाई उस स्कूल में तो होती देखी है, लेकिन उन विद्यालयों में पढ़ने वाले ग्रामीण बच्चों द्वारा शिक्षकों को अलग से गांव में बुलाकर विदाई दिए जाने का दृश्य यदा कदा ही देखने को मिलता है।
ऐसा ही एक मामला जिले के कोलारस विकास खण्ड तहसील में देखने को मिल रहा है जहां शासकीय हाई स्कूल बेहटा के दो शिक्षक देवेंद्र शर्मा और उनके साथी शिक्षक आनन्द यादव का स्थानांतरण तानपुर व बडौदी हो गया। लेकिन शिक्षको के विद्यालय से चले जाने का मलाल बच्चों के जहन में इस कदर हुआ कि वे इन दोनों शिक्षकों का गांव गांव बुलवाकर सम्मान कर रहे हैं। अब तक दोनों शिक्षकों का बेहटा, अमरपुर, धर्मपुरा, पडोरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों द्वारा सम्मान किया जा चुका है। इतना ही नही बच्चे शिक्षकों के वापिस आने की गुहार भी लगाते हैं। जिनमें संदीप कुशवाह, सपना कुशवाह, पंकज कुशवाह, अरबिंद कुशवाह, प्रदीप कुशवाह जूली कुशवाह, कल्पना कुशवाह, रानी रावत, गरिमा राधिका जाट, कल्पना रजक, रानी रजक सहित अन्य विद्यार्थी शामिल हैं।
ग्राम अमरपुर में हुआ शिक्षकों का सम्मान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें