माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
मध्यप्रदेश शासन, भोपाल
विषय : मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2020 में पदवृद्धि कर पद 51000 करने एवं पदों का वर्गीकरण न्याय संगत रोस्टर के साथ करने बाबत
महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत आपका ध्यानाकर्षण करना चाहते हैं मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती 11 वर्षों के बाद हो रही है, जो कि सिर्फ 18527 पदों पर हो रही है, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एक लाख से अधिक पद रिक्त है। प्रदेश एवं देश के विकास में बेहतर शिक्षा एवं शिक्षकों की महती भूमिका है, पद रिक्त होने से शिक्षक न होने से प्रदेश के बच्चे भी गुणवतापूर्ण शिक्षा से वंचित हो वंचित हो रहे हैं, जो कि उन्हें उनके शिक्षा के अधिकार से वंचित करता है।प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2020 के लिए अभी हाल ही में पदों के वर्गीकरण का रोस्टर जारी किया गया है। जिसमें बैकलॉग के पदों को शामिल करते हुए एसटी वर्ग को 10082 पद आवंटित किए गए हैं, इस प्रकार शेष पद नाममात्र के है, जो कि अन्य वर्गों के बीच आवंटित है, यह रोस्टर अन्य सभी वर्गों के साथ घोर अन्याय करता है
अतः हमारी मांगे हैं कि :-
प्राथमिक शिक्षक भर्ती - 2020 में पदवृद्धि करते हुए पद 51000 किया जाए एवं पदों का वर्गीकरण न्याय संगत रोस्टर के साथ किया जाए।
बैकलॉग के पदों उक्त 51000 पदों से पर्थक रखा जाए, जिससे एसटी वर्ग के अभ्यार्थीयो को उसका लाभ मिल सके।
• रोस्टर जिला स्तर पर न लागू करते हुए राज्य स्तर पर लागू किया जाए एवं ऐसे जिलों में भी पद संख्या घोषित की जाए, लिए अभी पद घोषित नहीं किए गए हैं • 100% वेटिंग लिस्ट जारी की जाए जिससे अधिक से अधिक लोगो को अवसर मिल सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी आप हमेशा से युवा हितेषी रहे हैं युवा वर्ग को रोजगार के अवसर मिल सके, इसके लिए आप सतत प्रयासरत है, उसी क्रम में आपके द्वारा एक लाख पदों पर भर्ती कराने की निरंतर घोषणा भी की जा रही है।
अतः आपसे निवेदन है कि हमारी मांगों पर अति शीघ्र यथोचित कार्यवाही कर प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 51000/- पद करने एवं पदों का वर्गीकरण न्याय संगत के साथ करने का आदेश जारी करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें